Abhaya Sharma Poems

Hit Title Date Added
21.

कहां चले गये हो तुम
जहां में हमको छोड़ के
 
कहां कभी मिलोगे तुम
...

22.
Aaj ki Baat - आज की बात 

आज कहने जो चला हूं
कह चुका पहले भी हूं

कर में अपने है
...

23.
Ehsaas - एहसास

उदासी है कैसी जो छाई हुई है
यहां रूह हर एक सताई हुई है
नही जलते दीपक यहां दिल है जलते
ये बुझते हुए मन नही अब संवरते
...

24.
Mann Mera - मन मेरा...

प्रथम रूप में द्वेष रहित था
क्लेश रहित था मन मेरा
ज्यों-ज्यों वर्ष बीत रहे थे
बदल रहा था मन मेरा
...

25.
Samay - समय!

समय!
तुम्हारे साथ साथ चलता हूं मैं
तुम रुकते नही तुम थकते नही
तुम कहीं कभी भी थमते नही
...

26.
Nishabd - निशब्द

निशब्द हुआ
मै परख रहा था
शांति-भाव की उत्तमता
भूली-बिसरी यादें लेकर
...

27.
Janapriya Amitabh जनप्रिय अमिताभ

इतिहास कहे कुछ या न सही
ये दुनिया वाले कह देंगें
जिस पार अगर मधु है तुम हो
उस पार का आलम क्या होगा
...

हां, मैने प्रण कर रखा है ।

धूल धूसरित हो जाने को
तब तक मैं तैयार नही हूं
...

29.
Sarhad Ke Paar - सरहद के पार

सरहद के पार
एक आवाज आती है
मीठी मधुर तान कोई बुलाती है
बूढ़ों की बच्चों की रंगो की सपनों की
...

30.
Abhishek - अभिषेक

पिता तुम्हारे सिने जगत में
और पितामह कवियों में
नाम तुम्हारा भी हो जग में
हम करें कामना मंगल मय
...

Close
Error Success