Akash solanki

Akash solanki Poems

बचपन के दिन कभी वापस नही आते
हम बच्चे कभी रोते कभी गाते,
ओर बडो का क्या
वे गलती कर कर के सिख जाते ।
...

Wo kyo sapnoo mai aati hai
ek geet gungunati hai,
mujhe rulaa kar naa jane kyo
chup ke muskaati hai.
...

You always ignore me,
You never cared about me,
You just want to show off,
You never understand me.
...

तेरी एक झलक को मेरी नजरें तरस जाती हैं,
जब तेरी वो एक तस्वीर मेरी बन्द आँखो में आती हैं,
जब तू ना हो आस पास मेरे,
तेरी याद मुझे सताती है।।
...

जब कोई बात सिर के ऊपर से जाती है,
बड़े अदब से सिर को झुकता हूँ,
एक हक़िक़त है जिसे मानने से कतराता हूँ,
अब मुश्किलों में मुस्कुराता हूँ,
...

बे वक़्त वो खत हमें जमाने से मिले
वो खुशी कहाँ जो तेरे मुस्कुराने से मिले ।

सरे राह दोस्त भी टकराने से मिले
...

संकल्प करो या करो विचार,
बन्द करो अब भर्ष्टाचार,
दुनिया में इसके दुष्परिणाम,
आओ मिलकर करें स्वच्छ भारत निर्माण ।।
...

माना क्रिकेट अच्छे से आता नही है,
मगर क्या करूँ कोई फील्ड से भगाता नही है,
मानो क्रिकेट से अपनी यारी पक्की है,
फिर भी लगता है बैटिंग अपनी कच्ची है ।
...

Istri[women] shiksha par vicchar karo,
apne ghar se sudhaar karo,
ye ek kadam bahut aage jayega,
Istri[women] shiksha ka parcham lahrayega.
...

तनहा अकेला
जब होता हूँ मैं,
किसे कहूँ?
रोता हूँ मैं...
...

Akash solanki Biography

Born in a middle class family in dewas in madhya pradesh. Passed my higher education from kendriya vidhayalaya dewas. Studying BBA at davv university...)

The Best Poem Of Akash solanki

बचपन

बचपन के दिन कभी वापस नही आते
हम बच्चे कभी रोते कभी गाते,
ओर बडो का क्या
वे गलती कर कर के सिख जाते ।

जिसने बचपन को मजे में जिया
उसने स्कूल होमवर्क कभी नही किया,
कभी खुद सीखते कभी दूसरों को सिखाते
कितना भी पैसा खर्च कर लो यारो बचपन क दिन कभी वापस नहीं आते ।।

कभी किसी को दुखी किया
ओर अपना आधा बचपन दर्द में जिया,
बचपन में लाखो जिम्मेदारियां नहीं होती
अपनी आधी नींदे सपनो में होती.

लाखो उम्मीदें माता पिता की होती हमारे साथ है
बचपन बिता सपनो में वाह वाह क्या बात हैं,
कुछ बच्चे बनते है माता पिता का सहारा
बहुत सुन्दर होता है देखने में वो नजारा ।

ये बचपन है अरमानो का
हम बच्चों की फरमानो का,
काश बडे हम बच्चो से कुछ सिख पाते
बचपन के दिन कभी वापस नही आते ।

कभी रोते कभी गाते
कभी दोस्तों को रुलाते,
फिर उन्हे ही मनाते
बचपन के दिन कभी वापस नहीं ।

याद आयेगी बचपन की प्यारी सी यादे
पापा से की हुई फरयादे
मम्मी की मार
इन्ही के बीच में दादी का दुलार ।

हम बच्चे कभी रोते कभी गाते
बचपन के दिन कभी वापस नहीं आते,
और जो इन्हे याद करते वो रोते नज़र आते
मगर बचपन के दिन कभी वापस नहीं आते ।।

Akash solanki Comments

Akash solanki Quotes

dont wait for time, becouse time never waits for anyone

if you want to stop time then you first stop the revolution of earth.

A person who shouted at you when you make some mistake, he was not shouting at you. he actually cares about you that you are make mistake but you learn by that mistake or not.

A person who shouted at you when you make some mistake, he was not shouting at you. he actually cares about you that you are make mistake but you learn by that mistake or not.

What you decide, when you decide, whenever you decide. think before you decide and don't take any decision on when you are angry.

अब तुम ख्वाबों में नही आती, सीधे दिल में उतर जाती हो, देखूँ कही भी किसे भी तो नज़र सिर्फ तुम आती हो ।।

Accha hua jo waqt rehte apno se wakif ho gya Akash warna tujhe gero se dil lagane ki koi zarurat na thi...

Be the eagle of your own sky rather then being a parrot of someone's cage.

वक़्त रहते गिले-शिक्वे मिटा लिजियें जिंदगी दो पल की है मज़े उठा लिजीये ।

राह से भटक गए थे हम अब ज़रा खुद को सम्भाला जाए, गेरो के लिए वक़्त बहुत है थोड़ा वक़्त खुद के लिए निकाला जाए ।

है खबर तुझे मेरी या बे-खबर हैं तु आज भी, मुझमें ही बसा है तु जाने के बाद भी ।

Akash solanki Popularity

Akash solanki Popularity

Close
Error Success