Jaideep Joshi Poems

Hit Title Date Added
21.
ये ख़ामोशी के अफ़साने

ये ख़ामोशी के अफ़साने।

किसी ने गीत नहीं गाया पर
दिल में गूंजने लगे सैकड़ों तराने;
...

22.
Sliver Of Time

When the dawn arrives, riding the steed of hope
to inveigle us to the realm of exertion,
and the body proceeds quietly
from sloth to vigour;
...

23.
अमरगान

माना जीवन क्षणभंगुर है, (पर) सबमें अमरत्व का अंकुर है।

कहते हैं जिन्हें हम अमर यहाँ, है देह तो उनकी पंचभूत;
उनकी कर्म-कस्तूरी की महक से किन्तु, है हर मानस-चित्त अभिभूत।
...

24.
सृजन

कोमल भावों की मृदु बदरी
जब संवेदी ह्रदय में उमड़ती है,
तब कविता कवि को गढ़ती है I
...

25.
यह जीवन!

यह जीवन भी एक कविता है, कभी मुक्त-छंद, कभी छंद-बन्द।
धरणी के आंचल में बहती कोमल भावों की सरिता है।

यह जीवन भी एक कविता है।

यह जीवन भी एक राग है. कभी उच्च-हृस्व, कभी स्वर मध्यम।
...

26.
भयभंजना

सरस्वती तेरी जिह्वा पर, बाँहों में हनुमान सा बल,
पूर्णश्रेष्ठ, पार्थसारथी, परंतप श्रीकृष्ण सी बुद्धि प्रखर है,
तो तुझे किस बात का डर है?
...

27.
जब दिल में हो बसन्त…

जब दिल में हो बसंत, तो क्यों न खुशियाँ हों अनंत?

हो माहौल में रार की गर्मी, या हो पतझड़ की हठधर्मी।
बहे जो मन में प्रेम की गंगा, हो कैसे मधुमास का अंत?
...

28.
ज़िन्दगी अपनी-अपनी

कोई ले नहीं सकता अपने सर दूसरों की बलाएँ।
भुगतनी पड़ती है सबको क़यामत अपनी-अपनी।।

मुमकिन है मुलाकात हो खैर-ख्वाहों से राह-ए-मुकद्दर पर।
...

29.
इंतज़ार

महफ़िल वो सजा लूं जो हो रश्क-ए -ज़माना।
मुझको है इंतज़ार नायाब नज़्मात का।।

नज़्में वो कह डालूं जो रौशन करें हर बज़्म।
...

30.
मुमुक्षु

मोक्ष है सृष्टि के कण-कण में।
मोक्ष है जीवन के प्रतिक्षण में।।

मोक्ष है वायु के हर श्वास में।
मोक्ष है भोजन के हर ग्रास में।।
...

Close
Error Success