Lalit Kaira Poems

Hit Title Date Added

मेरी कविता मेरी ग़जल से निकल के
आगोश में आजा हवा सी मचल के
जो गुजरा है तेरी बांहों में एक पल
वो इक पल साथ देगा दिन अजल के
...

अजब आलम है जीना औ' मरना एक जैसा है
मोहब्बत को समझना ना समझना एक जैसा है

तबस्सुम पर मेरे कोई कहानी ना बना लेना
...

3.
Barsana

Gokul Mathura and Barsana
than Dwarika and the whole universe
at the end
O matchless beauty!
...

4.
Now A Days

The silence rules me these days
For someone has stolen my words
my laughs
my screams
...

5.
A Stanza In Praise Of Lust

Can you perish your need
For flesh and blood and heed
No love for paradise? Lust
O'hear only is the mover of the wheel
...

6.
First Kiss प्रथम चुंबन

रक्तिम गुलाब की दो पंखुड़ियाँ
एक होकर
गालो पर दस्तखत कर गयी
अकस्मात्
...

खिलोनों के लिए, भाई से लड़ना याद आता है
बिना दीवार वाला घर का अंगना याद आता है

छुपाती है मेरी बीवी बचत चावल के डिब्बे में
...

8.
Irom I Miss You

Irom!
I miss you in me
(I was born like Irom
Alas! I could not live like her.)
...

बादलों का चांद पर पहरा हुआ है
रात का रंग आज कुछ गहरा हुआ है

द्वार पर ठिठके हुए हैं नींद के पद
...

10.
na Jane Kyo न जाने क्यों?

आज साँझ
जब क्षितिज पर
कपासी बादलों को
टुकड़े टुकड़े होकर
...

Close
Error Success