Laljee Thakur

Laljee Thakur Poems

उसकी ख़ुशी

मेरे मन में कुछ बाते है,
जो शायद उसके मन में है,
...

धरती माता

तेरे जन्म की किसको जुबानी,
कैसे बनी तेरी अपनी कहानी,
...

महाप्रलय भाग-2 भूकंप

मैं उसकी गाथा क्या गाऊ?
जो झूम रहे थे स्वरगों में।
...

अपना भरोसा

मंजीले मिलेगी अगर भरोसा अपना हो,
रौशनी होगी अगर दीप अपना हो,
...

दुपट्टा

बर्फीली ठण्डी हवाओं से बचाता हूँ।
बरसात में बूंदों की दरिंदगी से बचाता हूँ।
...

आँसूं गिरे कम से कम

मेरी आँखों से आँसूं गिरे कम से कम,
दो घडी को सुकून तो मिले कम से कम
...

Laljee Thakur Biography

A CIVIL ENGINEER IN MILITARY ENGINEERING SERVICES. A POET AND WRITER.)

The Best Poem Of Laljee Thakur

उसकी ख़ुशी

उसकी ख़ुशी

मेरे मन में कुछ बाते है,
जो शायद उसके मन में है,
उसके मन में कुछ बाते है,
जो शायद मेरे मन में भी है,

दुनिया कितनी अजीब है,
कितने अजीब है ये भी पल,
न वो मुझे कुछ कह पाती है,
न मैं ही कुछ कह पाता हूँ,

दिल झकझोरता ही जा रहा है,
मन तड़पता भी रहता है,
किस्मत कैसी है हमारी?
चाह कर भी नहीं मिल पाते,

प्यार और मुहब्बत करता हूँ,
पर हिम्मत नहीं कुछ कहने का,
यहाँ कुदरत का खेल देखो,
ये एक दूसरे को रुलाती भी है।

उसने भी कभी हिम्मत नहीं की,
मुझे लगा कि मैं ही पागल हूँ,
पर उसकी उस दिन की नजर,
सब कुछ सही सही कह गई,

मैं उसके दर्द को समझ गया,
और उसके रास्ते से हट गया,
इसलिए नहीं की मैं खुश रहूँ,
केवल इसलिए कि वो खुश रहे,

और उसकी ख़ुशी ही सच में,
आज मेरी जिंदगी बन गई है,
इस दुनिया का सच क्या है?
हम दोनों बखूबी समझ गए है,

लालजी ठाकुर

Laljee Thakur Comments

Laljee Thakur Quotes

This is our first and last live in this world among 84 crore lives so do something better than expectation.

'To smile is life so please keep smiling forever'

Laljee Thakur Popularity

Laljee Thakur Popularity

Close
Error Success