पुकारता वतन Poem by Dr. Ravipal Bharshankar

पुकारता वतन

Rating: 5.0

मगरूर हो गए हैं,
नशे में चूर हो गए हैं.
इन्सान होकर,
इन्सानियत से दूर हो गए हैं.

अस्मतें; माँ -बहनों की,
जाती हैं क्यूँ इसकदर.
सवालिया निशान सबपे,
बिलकुल हो गए हैं.

हैं किसका जिम्मा कौन हैं,
पुकारता वतन.
भेड़िए बेछूट,
बर्बाद बेकसूर हो गए हैं.

मैं नहीं ये मानता,
मैं जिन्दा हुँ करके आज.
आँसू नहीं हैं आँख में,
ये कैसे नूर हो गए हैं.

बोती नहीं हुकूमतें,
चैनों अमन के गुल.
सेंकते हैं रोटियां,
वो मशगूल हो गए हैं.

Sunday, September 7, 2014
Topic(s) of this poem: nation
COMMENTS OF THE POEM
Pranjal Bagadiya 07 September 2014

True picture revealing poem! Motivates the nation for change.....to revive our rich values and culture.Hope our nation reaches the destination which it deserves. Sir, all your poems revolve around our country.Salute to your patriotism and your art!

0 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success