मैं क्यों डर जाता हूँ Poem by Nitesh K. mahlawat

मैं क्यों डर जाता हूँ

Rating: 5.0

मैं क्यों डर जाता हूँ
मैं क्यों घबरा जाता हूँ,
पीली सी रौशनी में काली सी परछाई देख मैं,
क्यों घबरा जाता हूँ,
मैं क्यों डर जाता हूँ |
खुद की खुदी से मैं यूं कुछ
जुड़ा भी नहीं,
पर खुदा की बंदगी में मैं फिर भी,
हर रोज कुछ यूँ झुक जाता हूँ;
पर अब झुक ही गया हूँ,
फिर भी मैं क्यों डर जाता हूँ,
मैं क्यों घबरा जाता हूँ |
क्यों मैं इतना बेचैन हूँ,
क्यों मैं इतना अकेला हूँ,
पर मैं जुड़ना भी नहीं चाहता;
जज्बात इरादों को कमजोर कर देते हैं,
मैं तो जज्बाती भी नहीं,
फिर भी मैं क्यों डर जाता हूँ,
मैं क्यों घबरा जाता हूँ |
सुना है तुम गैरों की परवाह भी करते हो,
शायद मैं तो अपनों की भी नहीं करता;
फिर भी मैं बेफिक्रा क्यों नहीं;
बस इन्ही सवालों से,
मैं क्यों डर जाता हूँ........

Friday, March 9, 2018
Topic(s) of this poem: hindi
COMMENTS OF THE POEM
Rajnish Manga 09 March 2018

भावनाओं की बहुत सुंदर अभिव्यक्ति. अंतर की वेदना और द्वंद्व पर आत्म-मंथन तथा विश्लेषण. धन्यवाद.

2 2 Reply
Kumarmani Mahakul 09 March 2018

The wonderful question is asked to the self that why fear comes in mind and why worries and tension come. This provokes thought. There is no need to fear. Obstacle comes and goes far. Life is precious. There are more values and power within self. Keeping mind in God we can feel his mercy and light and our inner power. An excellent poem is very well penned...10

4 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success