यहां उम्मिदों पर पहरे हैं Poem by Aftab Alam

यहां उम्मिदों पर पहरे हैं

Rating: 5.0

चलो भाग चलें, यहां उम्मिदों पर पहरे हैं,
पल-पल छल का डर, साजिश कितने गहरे हैं,
मैं ख्वाब बांटता हूं और वो ख्वाब बेचते हैं
ख्वाब बेच कर वो आराम से ख्वाब देखते हैं
इन डूबते ख्वाबों को किनारा तो मिले
इन बेसहारों को जरा सहारा तो मिले
इस अंधे ख्वाब की पूरी हक़ीक़त क्या है?
इनकी ज़िंदगी की बताओ क़ीमत क्या है?
लालच में डुबो कर तुम्हें उसने अंधा किया है?
मुर्ख हो, अपने ही हाथो तुमने जहर पिया है!
जब जानोगे हक़ीक़त तो तुम बड़ा पछताओगे,
अपनी किश्ती को अपने हाथो ही तुम डुबाओगे,
चारो तरफ आग ही आग हैं, खतरे ही खतरे हैं,
चलो भाग चलें, यहां उम्मिदों पर पहरे हैं,

COMMENTS OF THE POEM
Varsha M 26 May 2021

A beautiful poem of truth of life. We all have forgotten the goodness and serenity of life and become true bussinessmen busy selling our dreams forgetting to live our dreams and be content. Thank-you for sharing. Into my favourite.

0 0 Reply
M Asim Nehal 26 May 2021

Brilliant poem.

0 0 Reply
Neela Nath Das 17 March 2015

A fantastic write on the essence of present age of decay and destruction.

0 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Aftab Alam

Aftab Alam

RANCHI,
Close
Error Success