Apeksha - अपेक्षा Poem by Abhaya Sharma

Apeksha - अपेक्षा

अपने इस जीवन-यापन में
कहीं ऎसा कुछ कर जाना है
जग याद रखे इस दुनिया में
एक ऎसा भी है इंसान हुआ
जिसे मोह जाल ना बांध सका
कर्मॊं और विचारॊं का
वह एक अनूठा संगम था
जग से मांगा ना कुछ भी कभी
देने को सब कुछ आतुर था

भाषा रंग और धर्म जाति के
बंधन कब के था काट चुका
मानव से मानव को जोड़ रहा

नही शांति दूत था वह कॊई
और ना ही कोई मसीहा था
कहता था इतना ही जग से
ना पानी ने हमें जब बांटा है
ना भूख हमें है बांट सकी
ना किया हवा ने बंटवारा
फिर क्यों कर हम विद्रोह करें
हम अभय बने बस प्रेम करें
अमृत सी हमारी हॊ वाणी
कर्णों को प्रिय हम मधुर बनें


- अभय शर्मा

POET'S NOTES ABOUT THE POEM
The poem describes the poet's expectations.. inspired by his presumed Guru Dr. Harivansh Rai Bachchan..
The main theme is to live one's life devoid of any fifferences on the basis of cast creed, color or the languages.. when niether the water nor the hunger has not divided us.. and even the air does not differentiate.. why should we rebel we should remain the fearless self.. we should speak in such tones that others experience elixir in their minds..

Abhaya Sharma
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Abhaya Sharma

Abhaya Sharma

Bijnor, UP, India
Close
Error Success