ऐसा क्यों? (Hindi) Poem by Rajnish Manga

ऐसा क्यों? (Hindi)

Rating: 5.0

एक बार पुनः मुझको ऐसा लगा
जैसे स्वयं अपने से ही
हो रहा हूँ जुदा
ऐसा क्यों?

एक बार तो ऐसा तब था हुआ
जबकि मैं झील में कूद कर
घात करने चला था
उस दिन मैं खंड खंड
विभाजित हुआ
कुछ ‘मैं’ मेरे साथ
कुछ ‘मैं’ अलग थलग
पहले पहल मुझको ऐसा लगा
जैसे अपने से ही हो रहा हूँ जुदा
ऐसा क्यों?

आज वो सब नहीं
किन्तु है, कुछ तो है.
आज मेरा मैं मुझसे बाग़ी नहीं
आज तुम मुझसे
हो रहे हो जुदा.
और ये निश्चित है कि
हम अब ‘हम’ नहीं
‘मैं’ हो गए हैं.
तुम दूर मुझसे चले जा रहे हो
लगता है मैं ही चला जा रहा हूँ
स्वयं दूर खुद से
मेरा एक हिस्सा है तुम में भी
अतः एक अदना हिदायत थमा दूँ तुम्हें
कभी फुरसत तुम्हें जो मिले
चुपके से अपने
हृदय के किसी कोने में देख लेना
उसी में बैठा मिलूँगा तुम्हें
देख लेना
एक बार पुनः मुझको ऐसा लगा
जैसे स्वयं अपने से ही
हो रहा हूँ जुदा
ऐसा क्यों?

Sunday, November 1, 2015
Topic(s) of this poem: heart,life,parting,self,suicide,together
COMMENTS OF THE POEM
Kumarmani Mahakul 26 May 2020

और ये निश्चित है कि हम अब ‘हम’ नहीं ‘मैं’ हो गए हैं. तुम दूर मुझसे चले जा रहे हो लगता है मैं ही चला जा रहा हूँ........touching expression with lofty theme. Beautiful poem. Thank you dear Mang ji.

0 0 Reply
Akhtar Jawad 12 August 2016

A painful parting, so nicely described by the poet that it touches the heart of the reader. A lovely poem by Rajnish Manga.

0 0 Reply
Kumarmani Mahakul 01 November 2015

Having a feeling in mind that the self is separating from self is wonderful but on practice of meditation we can stabilize self and realize well. Very nice and thoughtful expression shared interestingly...10

1 0 Reply
Rajnish Manga 06 November 2015

Thanks for your wonderful review and also for your appreciative comments on this poem, Kumarmani ji.

0 0
M Asim Nehal 01 November 2015

अपने से जुदा होना अक्सर इंसान को सामंजस्य में डाल देता है और कई सवाल खड़े कर देता है, आपने एक बढ़िया कवित का माध्यम से कितनी सरलता से यह सब कुछ कह दिया, कितना कठिन है मन को समझाना की जो हम में था अब मै हो चला..............अति उत्तम राजनीशजी, धन्यवाद.......10++++

1 0 Reply
Rajnish Manga 06 November 2015

So nice of you to have critically reviewed and appreciated the poem. Thanks.

0 0
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Rajnish Manga

Rajnish Manga

Meerut / Now at Faridabad
Close
Error Success