Nirgun (Hindi) निर्गुण Poem by S.D. TIWARI

Nirgun (Hindi) निर्गुण

जाऊं मैं कैसे, पास पिया के
बन नहीं पाती मोसे, छवि ही मेरी।

कर न पाऊं सखी, खुद पे भरोसा
दर्पण निहारूं मैं, कई कई बेरी।

नहाने गयी मैं, नदिया किनारे
वस्त्र न सूखे अभी, हो गयी देरी।

गहने जो पहने, पिऊ न भावे
सोना न चांदी कहीं, नग ना जड़े री।

चाहूँ मैं रंगना, रंग में पिया के
लाख बनाऊं मगर, रंग न बने री।

ऐसो श्रृंगार एसडी, सूझे न कैसे करूँ
बाँहों में मोको, पिया ले ले री।

(c) एस० डी० तिवारी

Saturday, September 19, 2015
Topic(s) of this poem: hindi,spiritual
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success