Prem (प्रेम) Poem by Vivek Tiwari

Prem (प्रेम)

Rating: 5.0


प्रेम ही रब है प्रेम है पूजा
प्रेम समान नही कोई दूजा
प्रेम का कर ले हर कोई पान
प्रेम जगत में सबसे महान!

दिल की धड़कन प्रेम की बोली
मिलन ह्रदय का प्रेम की डोली
प्रेम ही जीवन प्रेम जहान
प्रेम का कर ले हर कोई पान!

प्रेम जगत का रूप अनोखा
प्रेम ही जीवन की हर रेखा
प्रेम कहानी प्रेम ही वक्ता
प्रेम कथा का प्रेम ही श्रोता
प्रेम से हट के कही न जा
प्रेम ही रब है प्रेम है पूजा
प्रेम का कर ले हर कोई पान
प्रेम जगत में सबसे महान!

प्रेम है जीवन की हरियाली
प्रेम है जीवन की फुलवारी
प्रेम स्वरुप है प्रेम का गहना
प्रेम का कर ले हर श्रृंगार
प्रेम जगत में सबसे महान!

प्रेम हंसी है प्रेम है रोना
प्रेम में खोना प्रेम का पाना
जो प्रेम में खोया सब कुछ पाया
गम को जीत के खुशियां पाया
यही प्रेम की है पहचान
प्रेम जगत में सबसे महान! !
विवेक तिवारी

POET'S NOTES ABOUT THE POEM
प्रेम ही रब है प्रेम है पूजा (Love is god love is worship)
प्रेम समान नही कोई दूजा (Love is matchless, love is unique)
प्रेम का कर ले हर कोई पान (Let us drink the cheers of love)
प्रेम जगत में सबसे महान! (Love is the greatest in whole universe)

दिल की धड़कन प्रेम की बोली (Beats of heart are its rhyme)
मिलन ह्रदय का प्रेम की डोली (The union of love is its palanquin)
प्रेम ही जीवन प्रेम जहान (Love is life love is the world)
प्रेम का कर ले हर कोई पान! (Let us drink the cheers of love)

प्रेम जगत का रूप अनोखा (The feature of Love-world is so strange)
प्रेम ही जीवन की हर रेखा (Its every fate line of hands)
प्रेम कहानी प्रेम ही वक्ता (Love is the tale, itself the teller)
प्रेम कथा का प्रेम ही श्रोता (Love itself is the listener of tale)
प्रेम से हट के कही न जा (Leave not love`s pleasant company)
प्रेम ही रब है प्रेम है पूजा (Love is God love is worship)
प्रेम का कर ले हर कोई पान (Let us drink the cheers of love)
प्रेम जगत में सबसे महान! (Love is the greatest in whole universe)

प्रेम है जीवन की हरियाली (love is beautiest greenery of life)
प्रेम है जीवन की फुलवारी (Love is the colourful gardening of life)
प्रेम स्वरुप है प्रेम का गहना (Love itself is the jewelry of Love)
प्रेम का कर ले हर श्रृंगार (Let us all wear the jewel of love)
प्रेम जगत में सबसे महान! (Love is the greatest in whole universe)

प्रेम हंसी है प्रेम है रोना (Love is the pleasure, love is the pain)
प्रेम में खोना प्रेम का पाना (To be lost in love is love`s precious gain)
जो प्रेम में खोया सब कुछ पाया (Who lost in love had all things gotten)
गम को जीत के खुशियां पाया (Overcoming the grief got pleasure unbroken)
यही प्रेम की है पहचान (This is the quite recognition of love)
प्रेम जगत में सबसे महान! (Love is the greatest in whole universe)
COMMENTS OF THE POEM
V P Mahur 02 March 2014

Dear Sir Your music and flow is nice in fact this whole world runs on one or other forms of love This is the blessing of goddess Sarswati. Thanks for a sweet read

1 0 Reply
Shraddha The Poetess 01 March 2014

veryyyyyyyy beautiful description of love.............. lve is something which is pure..like a mother's love to her child...

3 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Vivek Tiwari

Vivek Tiwari

Gaura (R.S.) Pratapgarh
Close
Error Success