Translation Of The Camera In Hindi Poem by Harihar Jha

Translation Of The Camera In Hindi

छीन कर ले गई थी एकाकीपन
प्यास हुई तृप्त
जाम के गिलास से फिसलती मेरी उंगलियां
दिल की धड़कन में एक खुशी
प्यार का सिलसिला
तुम्हारा वो झूठमूठ बिछड़ना
और इतराना |

बन गये फिर से अजनबी
सह नहीं पाता तुम्हारी खामोशी
हसरत है कि टूट जाय
झूमझूम कर उभरती
नाच की धुन का लय
यादों में और ख़्वाबों में;
मैं एक महत्वाकांक्षी लेखक
व फ़िल्म-निर्देशक
जूझता और सुलझाता हर कड़ी
झिलमिलाती पर्दे पर रोशनी
झांकती मेरे दिल में;
यह केमेरा
काला कलुटा
देख रहा मेरे भीतर दर्दनाक सिनेमा
छूता, सहलाता
मेरी रूह का जिस्म
मेरी संवेदनायें और अनुभूति;
घायल मन में
छुपाई तस्वीरें चुरा कर
मनोरंजन करवाता लोगों का
भड़ुवा
मेरी खिल्ली उड़वाता
यह बौद्धिक वैश्यावृत्ति है
या सृजनशीलता?
यह कैसी उस नराधम
तस्वीर-चोर की साज़िश!

This is a translation of the poem The Camera by Harihar Jha
Tuesday, July 1, 2014
Topic(s) of this poem: love hurts
COMMENTS OF THE POEM
Close
Error Success