Vipin Sharma

Vipin Sharma Poems

चली न जाए कहीं और इस ठिकाने से।
जो आ गई है दुआ लब पे इक बहाने से।

उसी का नाम लिखा बारहाँ यूँ ग़ज़लों में
...

Vipin Sharma Biography

Chirag Bareillby also known as Vipin Sharma is an Indian Urdu poet. He was born to Mr. Giriraj Kishor Sharma and Smt. Veena Devi in small village (Chandupura) of Bareilly district of Uttar Pradesh. He is known to compose best sad poetry in young age Shayar/Poets. He has wrote many meaningful Nazms and Ghazals. Some people say that his poetry is beyond his age.)

The Best Poem Of Vipin Sharma

दुआ

चली न जाए कहीं और इस ठिकाने से।
जो आ गई है दुआ लब पे इक बहाने से।

उसी का नाम लिखा बारहाँ यूँ ग़ज़लों में
छुपाए फिरता था मैं जिसको जमाने से।

तेरा हिसाब करुं, दे ज़िन्दगी बही-खाता
कि छूट जाऊँ जरा मैं भी बोझ उठाने से।

गरज-परस्त हूँ मैं, बेवफ़ा हूँ, झूठा हूँ
वो बाज आता नहीं तोहमतें लगाने से।

मेरे गले से लगो तो मैं अपना मानूं तुम्हें
कि दिल कहाँ हैं मिले हाथ के मिलाने से।

उन्हें भी और कोई छत मिल गई शायद
परिंदे आते नहीं अब मेरे बुलाने से।

पड़ेगा दिल के अंधेरे में कोई फर्क ''चिराग''
तुझे बुझाने से क्या और तुझे जलाने से।


चिराग बरेलवी
ता0 - 21/04/2014

पेज- https: //www.facebook.com/ChiragBareillby/
ट्विटर - https: //twitter.com/vipin726
ब्लॉग- http: //chiragbareillby.blogspot.in/

Vipin Sharma Comments

Vipin Sharma Popularity

Vipin Sharma Popularity

Close
Error Success