Dr. Navin Kumar Upadhyay Poems

Hit Title Date Added
11.
रात भर चाँद तारे

रात भर चाँद तारे एक-दूजे को देखते रहे,
न तारों में एक ने कहा, न कुछ चाँद ने कहा।
सागर में दिन -भर हम आज तरँग गिनते रहे,
उन सभी का सागर समाने का बस उमँग रहा।
...

12.
सुबह हो या शाम,

सुबह हो या शाम,
दिन हो या रात,
घड़ी हो या पहर,
मैं तेरा, बस तेरा,
...

13.
हम एक बार जो आ गए,

14.
हम हैं आज

15.
सावन -भादो के महीने

16.
नमस्ते सरस्वती देवी

17.
नयनाभिराम भजे।।

18.
हे री गोरी! कहाँ चली तू,

हे री गोरी! कहाँ चली तू,
कर पूरा साज श्रृँगार ।
सुभग बसन आभूषण साजे,
चमकते-दमकते उरहार।।
...

रघुबर! तुमसे बढ़कर, तेरा नाम,
हम रटते रहते तेरा नाम बार-बार।
सँत भक्त हित अवतार धारे तुमने,
सहे वन -गमन, सीता-विरह तुमने,
...

20.
हर घर हर चौराहे

हर घर हर चौराहे हर कोई नाम तेरा लेता,
लेकिन आज तक मुझे दिखा न पाया कोई।
ऐसी क्या खामियां रहती बसती तुझमें सदा
नहीं बताना चाहता दरवाजा भी तेरा कोई।।
...

Close
Error Success