Radha Krishna Love (राधा कृष्णा का प्रेम) Poem by Dhaneshwar Dutt

Radha Krishna Love (राधा कृष्णा का प्रेम)

Rating: 4.3

. प्रेम की एक ऐसी पवित्र कहानी है
जिसको सुनकर आँखों से आता पानी है
जिसके दर्शन पाने को लोग तरस जाते है
उस कृष्ण की राधा और मीरा दीवानी है

. जिसकी बाँसुरी की धुन पर नाचता मोर है
जिसके आने से गलियों में मच जाता शोर है
गोपियां भाग कर आती है, कहती यशोदा से
यह तेरा नटखट कान्हा तो एक माखन चोर है

Radha Krishna Love (राधा कृष्णा का प्रेम)
Sunday, December 13, 2015
Topic(s) of this poem: romance
POET'S NOTES ABOUT THE POEM
this poem is about radha and krishan
It reflects their love
India is considered to be the greatest symbol of the love of Radha Krishna
COMMENTS OF THE POEM
Rajnish Manga 24 December 2015

राधा, कृष्ण और गोपियों का उदात्त प्रेम जगत को आध्यात्मिक आनंद का सनातन संदेश देता है. अति सुंदर.

1 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success