Ajay Amitabh Suman Poems

Hit Title Date Added
1.
The Heart Of A Woman

You may
hold her,
Hug her,
Kiss her,
...

2.
Temptation

Once in a while
in a beautiful plain,
When I was roaming
Then It has happened.
...

3.
अफसोस शहीदों का

चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राज गुरु, सुखदेव, बटुकेश्वर दत्त, खुदी राम बोस, मंगल पांडे इत्यादि अनगिनत वीरों ने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में हंसते हंसते अपनी जान को कुर्बान कर दिया। परंतु ये देश ऐसे महान सपूतों के प्रति कितना संवेदनशील है आज। स्वतंत्रता की बेदी पर हँसते हँसते अपनी जान न्यौछावर करने वाले इन शहीदों को अपनी गुमनामी पर पछताने के सिवा क्या मिल रहा है इस देश से? शहीदों के प्रति उदासीन रवैये को दॄष्टिगोचित करती हुई प्रस्तुत है मेरी कविता 'अफसोस शहीदों का'।

अफसोस शहीदों का
...

4.
I Am, I Am Not

While living in Berlin
I dream forSanghai,
when crossing the river,
Never sail, tempted to fly.
...

5.
Mobile Addiction

Sipping the Coffee and, talking on phone,
Boy is slowly itching his cheekbone.
Never in morning, he preferred a Walk,
Reading his Message, on Whatsapp and chat.
...

6.
What Drives Your Life

With Goal in the mind
you focus your card,
Forgetting days nights
and working so hard,
...

7.
शहर और देहात

मेरे गाँव में होने लगा है,
शामिल थोड़ा शहर,
फ़िज़ा में बढ़ता धुँआ है,
और थोड़ा सा जहर।
...

================
उम्र चारसौ श्यामलकाया
शौर्योगर्वित उज्ज्वल भाल,
आपाद मस्तक दुग्ध दृश्य
...

9.
थोड़ा सा शहर

=======
मेरे गाँव में होने लगा है
शामिल थोड़ा शहर,
फ़िज़ा में बढ़ता धुँआ है
...

===================
दुर्योधन कब मिट पाया: भाग-38
===================
कौरव सेना को एक विशाल बरगद सदृश्य रक्षण प्रदान करने वाले गुरु द्रोणाचार्य का जब छल से वध कर दिया गया तब कौरवों की सेना में निराशा का भाव छा गया। कौरव पक्ष के महारथियों के पाँव रण क्षेत्र से उखड़ चले। उस क्षण किसी भी महारथी में युद्ध के मैदान में टिके रहने की क्षमता नहीं रह गई थी । शल्य, कृतवर्मा, कृपाचार्य, शकुनि और स्वयं दुर्योधन आदि भी भयग्रस्त हो युद्ध भूमि छोड़कर भाग खड़े हुए। सबसे आश्चर्य की बात तो ये थी कि महारथी कर्ण भी युद्ध का मैदान छोड़ कर भाग खड़ा हुआ।
...

Close
Error Success