Ajay Srivastava Poems

Hit Title Date Added
241.
हम सब

सोने की तरह चमक तुझ मे
सबको अपने मे समहित करने वाला ह्रदय तुझ मे
विवधता की समपुर्णता समाई है तुझ मे
सहज ही सबको अपना बना लेता है|
...

242.
तुम जो यू

तुम जो यू अपनेआसू को बहाओगे
हम तुम्हारे आसू को गिरनेे से पहले अपने हाथ मे से लेगे|

तुम जो यू उदास होगे
...

243.
Still

In the deep sea far from land world
Internal beauty of sea yet to appear.
I am egarly waitIng & thinking when will sea switch on.
Interestingly a small group of tiny colorful fish moving around me.
...

244.
Young Brigade

Just completed there education younger generation are in the field.
Jack of all trade is the policy, irrespective of their education field.
Jocker like position in the beginning of life
Junior with their young blood want to prove that we are future of country.
...

245.
निडरता

जूठ को सच से

बेईमान को ईमानदार से
...

246.
स्वभाव - हमारा कर्म

शिखर कभी नही कहता
नन्हे पोधे को यहॉ पर
क्यो फलता है|
...

247.
Shawl

Knitting a shawl with variety of culture
Knots of castes, creed & religion will be difficult task.
Knowledge of problem is like a preparing mind for warm design.
know very well that people are god fearing &: innocent.
...

248.
रसोई

राह यही सै जाती है सहमत भाव के मान की
यही बडाती है सहमत भाव के मान और सम्मान को|

सोन्द्रय के प्रक्रति रूप को निखार यही सै मिलता है|
...

249.
मजा आता है

उनको बिगडने मे
हमे बनाने मे

उनको भडकाने मे
...

250.
में हार गयी

शोलो और फौलाद की तरह
बना लो अपने अस्तित्व को
बहुत सह लिया अब और नहीं सहेंगे
अब तो दिल से कर्म करने की ठान ली है।
...

Close
Error Success