Abhaya Sharma Poems

Hit Title Date Added
31.
Abhishek - अभिषेक

पिता तुम्हारे सिने जगत में
और पितामह कवियों में
नाम तुम्हारा भी हो जग में
हम करें कामना मंगल मय
...

32.
Naye Stambh - नये स्तंभ

एक एक कर चूर हो गये
थे जितने भी स्तंभ पुराने
नये जगत के नये थे किस्से
नये थे अब नभ में भी तारे ।
...

33.
Kavitaai कविताई

सोच रहा था कई दिनों से
कविता लिख दूं इंग्लिश में
मन में भाव नही आते थे
नही आती भाषा भांति भली
...

34.
Eid -

दुनिया के दुखों को मोड़ती
आज सुहानी ईद आई है
हम सब को सुखों से जोड़ती
आज रूहानी ईद आई है
...

यह रात लेकर सुबह नई आयेगी
तम छट चुका होगा प्रभा फिर छायेगी
यह ज्ञात होगा कोकिला सुर में दुबारा गायेगी
इस धरा पर आज फिर से धुन कॊई बजायेगी
...

36.
Ekla Cholo - Translation

Tanslation from Bangla into Hindi

कोई बात न सुने गर अकेले तू चला चल
अकेला चला चल, चला चल अकेले
...

37.

प्रणय प्रसंगिनी बन कर
जब से तेजी आईं जीवन में
शोक हर्ष से हार गया तब
फिर कविता उपजी थी मन में
...

आशाओं की उम्मीदों की
किरण एक तुम नई जगाते
दिन-प्रतिदिन ले सपने आते
तुम नही मसीहा से कम भाई
...

39.

विज्ञान के धरातलों पर घूमता फिरा हूं मै
रसायनों के चक्करों में था कभी
कम्प्यूटरों की भूमि में भटका भी था
और कभी कैंसर ने घसीटा अपनी खोज में
...

40.
Amitabh Samay - अमिताभ समय

बहुत कुछ है करने को
समय बहुत कम है लेकिन
करने को इतना कुछ है
समय कहां मिलता लेकिन
...

Close
Error Success