Anant Yadav anyanant Poems

Hit Title Date Added
1.
जिंदगी तुझसे हार गया

जिंदगी तुझसे वह हार गया,
सहर्ष आत्महत्या स्वीकार गया,
वह पंखे से है लटक गया,
न जाने वह कैसे भटक गया,
...

2.

वो रातों में रोना, अपनी बात किसी को नही कहना,
प्रयास करते करते दिन का बीत जाना,
रातों में खुद को नकारा कहना,
तुझसे नही हो पाएगा, यह बात कह अपने रूठ जाना ।
...

3.
बोलो हां कर दोगी ना ।

जिस्म की रूह, बेखयाली में ख्याल,
नींद में हो सपने, तुम गैर होके भी अपने ।

क्या हॉल तुम्हारा बयां तो करो,
...

यूं अनंत लिखने बैठा तो सोचता क्या लिखूं?
क्या हसीना की अदावों पे लिखूं या वतन पे लिखूं,

या दिखी तस्वीर किसी भूखे बिलकते पे लिखूं
...

5.
कितना दहेज दे सकते हो?

दस बीस, साठ सत्तर से लेकर,
लाखों में बेच रहे लड़के
हाय ये कितने भूखे नंगे है
जो अपने बेटे तक को बेच रहे
...

कम नही जिंदगी तू मेरे लिए,
बस दुआ है चैन मिल जाए एक घड़ी के लिए
दिल जार मेरा कोई और नही
ये मेहनत है,
...

7.
Life Is Eternal

You are not less life for me,
I just pray that I get peace for a moment
There is no one else in my heart
This is hard work
...

8.
भूल गए मिलकर जाना

वो यादें, वो जिंदगी की राह में हुई बातें,
लगता है लेकर जाना भूल गए,
रास्ते में लगा कुछ जरूरी था,
जो बताना भूल गए ।
...

9.
Forget To Go Together

Those memories, those things happened on the way of life,
Looks like you forgot to bring
Something important got in the way,
Who forgot to tell
...

10.
Why Not Write On Myself First

When I sat down to write like this, I used to think what should I write?
Should I write on Haseena's claims or should I write on the country,

Or should I write the picture seen on a hungry person
...

Close
Error Success