Rahul Vyas

Rahul Vyas Poems

जहाँ हर चीज है प्यारी
सभी चाहत के पुजारी
प्यारी जिसकी ज़बां
वही है मेरा हिन्दुस्तां
...

तिरंगे की आड़ मे गोलिया चली,
चढ़ी थी बेकसूरो की बलि,
तब आग जाली थी गली गली,
वह शाम भी ख़ून के रंग मे ढली
...

'गीदड़ धमकी से जो डर जाए,
वो परशुराम संतान नही,
हम श्रेष्ठ पुरुष हे दुनिया के ये शायद तुम्हे पहचान नही,
कान खोलकर सुनले सरकार,
...

तस्वीर बनाई मैंने,
वो आई उसमे रहने,
मुस्कराहट की वजह से,
घर पर सजाई मैंने ||
...

अ से ज्ञ तक का ज्ञान दिया,
हर गलत बातों को माफ़ किया,
गीली मिटटी को आपने आकार दिया,
मेरे हर एक सपने को साकार किया ||
...

मैं जब छोटी थी, वो मेरा भाई था ।
मैं जब बड़ी हुई तब भी वो मेरा भाई था ।
ना जाने क्यों वो मुझे हवस से देखता था ।
मुझे देख वो अपनी आंखे सेकता था ।
...

Rahul Vyas Biography

Early Life and Education Rahul Vyas was born on 17 December 1993, in Dhar, Madhya Pradesh in a Gurjar Gaur Brahmin family. He is the youngest among a sister. He started his schooling from Ratna Raj Public School, Rajgarh(Dhar) MP where he spent a part of his childhood. His father Mr. Prahlad Vyas was Government worker in Rajgarh (Dhar) MP and his mother Smt. Chetna Vyas is a home maker. After completing his intermediate from Govt. Maharaja Bhoj PG College, Dhar MP, his father wanted him to be an Engineer, but he had a passion for Poetry right from the childhood. He took no interest in engineering and decided to make career in the field of Poetry. Career Rahul Vyas started his career as a teacher in the year 2011 from Rajgarh(Dhar) MP. He has been teaching Maths and Computer to higher class students of Rajgarh Public School, Manas Convent School and Shri Aai Ji Vidhya Peeth Rajgarh for the last three years. Works and Achievements Rahul Vyas is a Poet of Hindi language. He is a poet of Shringara-Ras and Veer-Ras. He has participated in several show and is a very renowned poet.)

The Best Poem Of Rahul Vyas

हिन्दुस्तां

जहाँ हर चीज है प्यारी
सभी चाहत के पुजारी
प्यारी जिसकी ज़बां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

जहाँ ग़ालिब की ग़ज़ल है
वो प्यारा ताज महल है
प्यार का एक निशां
वही है मेरा हिन्दुस्तां
जहाँ फूलों का बिस्तर है
जहाँ अम्बर की चादर है
नजर तक फैला सागर है
सुहाना हर इक मंजर है
वो झरने और हवाएँ,
सभी मिल जुल कर गायें
प्यार का गीत जहां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

जहां सूरज की थाली है
जहां चंदा की प्याली है
फिजा भी क्या दिलवाली है
कभी होली तो दिवाली है
वो बिंदिया चुनरी पायल
वो साडी मेहंदी काजल
रंगीला है समां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

कही पे नदियाँ बलखाएं
कहीं पे पंछी इतरायें
बसंती झूले लहराएं
जहां अन्गिन्त हैं भाषाएं
सुबह जैसे ही चमकी
बजी मंदिर में घंटी
और मस्जिद में अजां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

कहीं गलियों में भंगड़ा है
कही ठेले में रगडा है
हजारों किस्में आमों की
ये चौसा तो वो लंगडा है
लो फिर स्वतंत्र दिवस आया
तिरंगा सबने लहराया
लेकर फिरे यहाँ-वहां
वहीँ है मेरा हिन्दुस्तां

Rahul Vyas Comments

Rahul Vyas Popularity

Rahul Vyas Popularity

Close
Error Success