Neemkaudi (Hindi) नीमकौड़ी Poem by S.D. TIWARI

Neemkaudi (Hindi) नीमकौड़ी

नीम पर लद जाती नीमकौड़ी।
ग्रीष्म में खिल जाती नीमकौड़ी।
झड़ बुहार कर देता एक ओर,
पड़ी द्वार की सारी नीमकौड़ी।
वह आती अपने साथ ले जाती,
पड़ी द्वार की सारी नीमकौड़ी।
ले जाकर के वह तेल पिराती,
बालों की गुणकारी नीमकौड़ी।
छिटक जातीं कुछ, वे जम करके,
पौध बन उग आतीं नीमकौड़ी।
एक हो गयी बड़ी, सींचा मैंने
नीम वृक्ष बन आई नीमकौड़ी।
देख देखकर मन में इतराता,
फिर द्वार पट जाती नीमकौड़ी।
जब भी जाता दातून तोड़ता,
करती दांत सफाई नीमकौड़ी।
पक्षी आते, बैठ गीत सुनाते
एसडी नाम बुलाती नीमकौड़ी।

- एस० डी० तिवारी


Neem or azadirachta is Indian native. This tree is found in abundant in India and has various uses having its medicinal values. Two neem trees were present at the front-yard of my house also.One tree I had grown, watered and took care. The poem above is about it.

Saturday, January 2, 2016
Topic(s) of this poem: nature
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success