Mann Mera - मन मेरा... Poem by Abhaya Sharma

Mann Mera - मन मेरा...

प्रथम रूप में द्वेष रहित था
क्लेश रहित था मन मेरा
ज्यों-ज्यों वर्ष बीत रहे थे
बदल रहा था मन मेरा
चहक रहीं थी दुविधायें
ईर्ष्या श्रापित था मन मेरा
अंधकार में डूब रहा था
उत्तेजित उत्साहहीन था मन मेरा
कुछ न कर पाने की उलझन में
सुलग रहा था झुलस रहा था मन मेरा
इस जन्म-मरण के मोह जाल में
अटक रहा था भटक रहा था मन मेरा
इस जीवन-यापन के दर्पण में
किंकर्तव्यविमूढ था मन मेरा
अपने से ही प्रश्न पूछता
अकुलित व्याकुल था मन मेरा

अभय शर्मा

POET'S NOTES ABOUT THE POEM
Philosophical
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Abhaya Sharma

Abhaya Sharma

Bijnor, UP, India
Close
Error Success