चंदा की डोली Poem by Sachin Brahmvanshi

चंदा की डोली

छाई निशा घनेर,
हो गई है देर;
चंभित हुई अंबर को देख,
बोल उठी चम्पा भोली-
आ रही चंदा की डोली।

पवन चल रहा जोर-जोर,
अंधकार फैला चारों ओर;
वाचाल बनी सिंधु-लहरों की बोली,
आ रही चंदा की डोली।

सभी ऊँघ रहे स्वप्न में,
चादर ओढ़े सदन में;
प्रस्थान की संग तारकों की टोली,
आ रही चंदा की डोली।

खिल उठी रातरानी प्यारी,
दमक उठी पृथ्वी जननी हमारी;
किए पूर खुशियों से झोली,
आ रही चंदा की डोली।

चंदा की डोली
Friday, September 1, 2017
Topic(s) of this poem: night
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Sachin Brahmvanshi

Sachin Brahmvanshi

Jaunpur, Uttar Pradesh
Close
Error Success