मौत का दामन थामा Poem by sumit jain

मौत का दामन थामा



खुशियो के माहोल में जन्मा
हर कोई मुझे खिलाता
सब कि चाहत में बनजाता
कभी में रोता तो कभी में हस्ता
अपनी ही दुनिया में रम जाता
माँ कि लोरिया सुनते
मेरा बचपन युही गुजर जाता
जब से में जन्मा
तब से मेने मौत का दामन थामा

गर्व से मैं इठलाता जवानी पर
कुछ कर दिखाने कि चाहत है
मानो जोश सा है जिन्दंगी में
में भूल गया हु खुद को इस चकाचौंध में
में भाग रहा हु चंद रुपियो कि चाह में
यहा रिश्ते बनते है और बिगड़ते है
न जाने फस गया हु रिश्तो के भवर में
मानो खुद से आख मिचोली कर रहा हु
न जाने कब समझुंगा,
समय हाथ से निकलता जारहा है
और बुढ़ापा हावी होरहा है
न जाने यह जवानी बीत सी जाती
जब से में जन्मा
तब से मेने मौत का दामन थामा

हाथ जोड़ कर
में खड़ा हु शांत मन से
जीवन कट रहा है यादो से
यादे भी मानो धुंधली होगई
मस्तिष्क भी थक चूका है
कमर भी झुक गई है
यही तो लाचारी है और कमजोरी है
यही तो जीवन कि नियति है
बुढ़ापा सामने खड़ा है,
और पूरा माहौल बदल गया है
जब से में जन्मा
तब से मेने मौत का दामन थामा

में क्यों भूल जाता हु
में जन्मा ही हु बिछड़ ने के लिए
ये रिश्ते नाते सब छलावा है
न तो यह शरीर तुम्हारा है
और न ही तुम इस शरीर के हो
में क्यों नहीं समझ पाया
मौत जीवन का सबसे बड़ा रहस्य है
किन्तु मैं तो आत्मा हूं
मे शारीर से भिन्न हु
एसा यह आत्मा मात्र आत्मा हु
और कुछ नहीं
तो बताओ मै कौन हूँ? ?
मे भगवान आत्मा हु
जब से में जन्मा
तब से मेने मौत का दामन थामा

POET'S NOTES ABOUT THE POEM
my masaji expire. is tragedy per we are consider that 'ek din saba ke sath asa honahi tha'
COMMENTS OF THE POEM
Jitesh Shah 24 March 2014

nice poem and also read my poem

0 0 Reply
V P Mahur 05 March 2014

Dear Sumit Your poem is the reality of most of the persons in the world. We have to run after money even if we don't wnt to. For we have the responsibility of others too. Nice poem If you like English poems, please come and have a look at my poems and say some thing One more thing I want to say with an apology that your poem has so many spelling mistakes as par hindi language. Please correct them if you like.

0 0 Reply
Sumit Jain 27 January 2014

nice poem yahi to sach hai jivan ka

0 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success