Akash solanki Poems

Hit Title Date Added
1.
बचपन

बचपन के दिन कभी वापस नही आते
हम बच्चे कभी रोते कभी गाते,
ओर बडो का क्या
वे गलती कर कर के सिख जाते ।
...

2.
Ek Sapna

Wo kyo sapnoo mai aati hai
ek geet gungunati hai,
mujhe rulaa kar naa jane kyo
chup ke muskaati hai.
...

3.
Back To Heaven

You always ignore me,
You never cared about me,
You just want to show off,
You never understand me.
...

4.
तेरी झलक

तेरी एक झलक को मेरी नजरें तरस जाती हैं,
जब तेरी वो एक तस्वीर मेरी बन्द आँखो में आती हैं,
जब तू ना हो आस पास मेरे,
तेरी याद मुझे सताती है।।
...

जब कोई बात सिर के ऊपर से जाती है,
बड़े अदब से सिर को झुकता हूँ,
एक हक़िक़त है जिसे मानने से कतराता हूँ,
अब मुश्किलों में मुस्कुराता हूँ,
...

6.
गज़ल

बे वक़्त वो खत हमें जमाने से मिले
वो खुशी कहाँ जो तेरे मुस्कुराने से मिले ।

सरे राह दोस्त भी टकराने से मिले
...

7.
स्वच्छता

संकल्प करो या करो विचार,
बन्द करो अब भर्ष्टाचार,
दुनिया में इसके दुष्परिणाम,
आओ मिलकर करें स्वच्छ भारत निर्माण ।।
...

8.
क्रिकेट

माना क्रिकेट अच्छे से आता नही है,
मगर क्या करूँ कोई फील्ड से भगाता नही है,
मानो क्रिकेट से अपनी यारी पक्की है,
फिर भी लगता है बैटिंग अपनी कच्ची है ।
...

9.
Istri Shiksha [women Eduction]

Istri[women] shiksha par vicchar karo,
apne ghar se sudhaar karo,
ye ek kadam bahut aage jayega,
Istri[women] shiksha ka parcham lahrayega.
...

10.
Boys Do Cry

तनहा अकेला
जब होता हूँ मैं,
किसे कहूँ?
रोता हूँ मैं...
...

Close
Error Success