स्कूल Poem by Ajay Srivastava

स्कूल

ईशवर प्रार्थना मै लीन शांत
और अपने ध्यान को केंद्रित करते
छात्रों और शिक्षकों का एक बड़ा समूह
दिन की प्रक्रिया का शुभ आरमभ करते है 11
शिक्षक का वयायाम करने का C निर्देश देते
जिससे पूरे दिन उत्साह में शरीर में उत्साह रहे 11
शिक्षा ग्रहण कर उसको अपनाना केवल एक उद्देश्य 11
और फिर सज़ा के रूप में
बेंच के उपर खड़े होना - अगर जवाब गलत 11
आधी छुटटी का इनतजार जैसे कैद से छुटे केदी की तरह
खाना खाना और शोर मचाना फिर एकदम शांत 11
खेल अवधि के लिए हमेशा जिज्ञासा बऩी रहती
रिपोर्ट कार्ड पर हस्ताक्षर कराने का तनाव बना रहता 11
श्यामपट्ट पर उलटी पुलटी तसवीरे बनाना
एक आदत - आनंद प्राप्त करने का साघन
और फिर बडी सी घंटी की प्रतीक्षा
अब बजी अब बजी और स्कूल बैग बाधे धर की और चले 11

COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success