बढे चलो Poem by Ajay Srivastava

बढे चलो

देश के सुनहरे भविष्य के लिए
देश के विकास और निरंतर प्रगति
देश को मेहनत और उद्यमी को
सबल बनाने की राह मे
आओ मिलकर एक कोशिश करे 11

युवाओ C सही दिशा से अवगत कर
सही व गलत का अहसास जगाए
जाती भेद लिंग भेद वर्ग भेद और धर्म भेद
नीति अपनाने वालो का
मुखोटा उतारने को प्रोत्साहित करे 11

सच्ची शिक्षा का प्रसार
सही अर्थ मे समानता हो
जँहा न तो नारी ना नर
एक दूसरे शोषित महसूस करे
ऎसा अहसास न हो
जँहा एक धर्म, जाती, वर्ग, लिंग
के मानने वालो को लगे
दूसरो धर्म, जाती, वर्ग, लिंग को लुभाया जा रहा है 11

COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success