अटल अटल Poem by Devanshu Patel

अटल अटल

अटल अटल

अंकित रहेगा ह्रदय पटल
वो नाम है तेरा अटल अटल!
ध्रुव-तारक जैसे रहे अविचल
वो नाम है तेरा अटल अटल!

भले, नश्वर देह हुआ ओझल
पर अक्षर देह बड़ा उज्जवल
है रोशन तुज से ये भूमीतल
वो नाम है तेरा अटल अटल!

अर्पित किया जीवन सारा
रह कर आजीवन कंवारा
भारत माता के चरण कमल
वो नाम है तेरा अटल अटल!

एक 'नई दिशा' का किया सूचन
पाई 'संवेदना' सुन के (तेरे)बचन
कविता में उजागर हे जल-थल
वो नाम है तेरा अटल अटल!

तूम सच में 'भारत-रत्न' ही थे
तुम 'पद्म-विभूषण' सच्ची थे
जिसे याद रखेंगे हम हरपल
वो नाम है तेरा अटल अटल!

© देवांशु पटेल
शिकागो
8/162018

अटल अटल
Thursday, August 16, 2018
Topic(s) of this poem: memory,tribute
POET'S NOTES ABOUT THE POEM
In memory of Late Ex.Prime Minister Respected Shri Atal Bihari Vajpayee Ji....awarded with the highest honor of 'BHARAT RATNA' and 'Padma Vibhushan' and many other awards...who spent his life in service of our nation. May God bless him with all heavenly peace
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Devanshu Patel

Devanshu Patel

Kapadwanj, Gujarat (India)
Close
Error Success