सो फूलों का गुच्छा मेरी प्रियतम के लिए (26- 30) Poem by Tulsi Shrestha

सो फूलों का गुच्छा मेरी प्रियतम के लिए (26- 30)

तेरी मेरी प्रेम मिलन का
बाचा बंधन देह संगम का
उत्कृष्ट योग नव रचना का
मधूर महक फैला कुसुम का ।

देख कैसे पलभर में भी
परायी भी बनती हैं अपनी
और मुझे क्यो ऐसा लगता
यहीं हैं मिलन बिन्दु जीवन का ।

तू हीं मेरा मंजिल
तू हीं हैं मेरा भविष्य
अस्तित्व मेरा क्पा रहेगा
अगर तू हीं ना हो तो ।

तू हीं मेरा चेतना
और आरम्भ भी तू हैं
आरती में तेरी उतारता हूँ
दरकार नहीं कोई और देवी ।

नींद में भी तुम्हे देखता हूं
तंद्रा में भी तुम्हे हीं देखता हूं
जिधर जाता, उधर पाता
तू हीं तू, तू हीं तू ।

रचनाकारः—तुल्सी श्रेष्ठ
@copyright reserved

Sunday, September 27, 2020
Topic(s) of this poem: concious,dream,love
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success