मेरे मन की उलझनों को तुम
न हीं जानों तो बेहतर है
सितार की तुम धुन सुनो
उँगलियों का हाल
न हीं जानों तो बेहतर है
सबसे बातें करो और हाँ थोड़ी मुझसे भी
मगर मेरी मुस्कुराहट में अपनी बातों का आशय
न हीं जानों तो बेहतर है
मुझे अकेला छोड़ दो, मुझे रोने दो
मेरे आंसुओं की वजह
न हीं जानों तो बेहतर है
चाहे जितने पल बिताओ मेरे साथ
हंसो मुस्कुराओ किस्से कहानियाँ सुनाओ
मग़र मेरे ख़ालीपन में, मेरे टूटते उम्मीदों को
न हीं जानों तो बेहतर है
मेरे मन की उलझनों को तुम
न हीं जानों तो बेहतर है
- (आनन्द प्रभात मिश्र)
This poem has not been translated into any other language yet.
I would like to translate this poem