'ख़्वाबों के दरिया में तैरता हूँ मैं,
हक़ीक़त के किनारों से डरता हूँ मैं।
रात की चाँदनी में राहें आसान लगती हैं,
...
कितनी कोशिश की के चेहरा ना उदास आए मुझे,
फिर भी आईना हमेशा बेनक़ाब आए मुझे।
लोग कहते हैं यहाँ हर दर्द का होता इलाज,
...
रास्ते जो भी चमक-दार नज़र आते हैं,
सब तेरी आँखों के तार नज़र आते हैं।
कोई तो होगा जो मोहब्बत से समझाए मुझे,
...