nelaksh shukla

nelaksh shukla Poems

तलाश
इन्सानों के जंगल मे
ढूँढता अपने अस्तित्व को।
विचारों के झंझावात मे
...

The Best Poem Of nelaksh shukla

Talash

तलाश
इन्सानों के जंगल मे
ढूँढता अपने अस्तित्व को।
विचारों के झंझावात मे
तलाशता अपनी अस्मिता को।

दौड रहा हूँ वर्षों से
पहुंचना चाहता स्वयं तक।

तलाशा स्वयं को
समय की निरंतरता मे
नदी की चंचलता मे
झील के ठहराव मे
समुन्दर की गहराई मे
व्योम की गंभीरता मे।

उद्दण्ड अहम से
भरे पर्वतों मे
सरल जमीन से
लिपटी घास मे।

सब मे मै,
मुझमें सब।
न मै हूँ पूर्ण
न तू परिपूर्ण।
नियति ने रचा
क्या खेल भरपूर।
जब मिटेगा भेद
पूर्ण और अपूर्ण का।
होगा जन्म शिव का
मेरे मै मे बनूंगा शिवालय
तब आए गा विराम
इस खोज का इस दौड का।
नीलाक्ष

nelaksh shukla Comments

nelaksh shukla Popularity

nelaksh shukla Popularity

Close
Error Success