मेहनत Poem by Ajay Srivastava

मेहनत

कडकती धूप मै मिटटी पर फावडा चलाता हुआ किसान
और उसके शरीर से निकलता पसीना मिटटी को एहसास
दिलता कि बरषा न होने पर भी मै तुमहारे सुखेपन को दूर
करने की आशा तथा यह एहसास कि पानी को नहर टयूबवेल
एवम कुए के पानी से सीचत कर धरती की पयास को शानत कर
उतम बीज तथा खाद का परयोग कर मै लहलहाती फसल उगाना
टेरकटर और खेतीहर मजदूरो की सहायता से पूरण होती है
तब जो खुशी किसान के चेहरे पर होती वह देखते ही बनती है
यह हमें सिखाता है कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी है
भगवान भी उनकी मदद करता है जौ अपनी मदद खुद करते है

COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success