पुराने कलाकार Poem by Larika Shakyawar

पुराने कलाकार

आओ कुछ पन्ने पलटाये
पुराने कलाकार के,
भारतीय सिनेमा जगत के
नामे माने अदाकार के,
कितनों को हम में से याद है
वे हस्ती जो महान थी,
देवानंद, किशोर कुमार
हिंदी फिल्म जगत की शान थी,
नग्मे वफ़ा के जिनकी फिल्मों के
घुल गए​ ज़हन में हर चाहनेवाले​ के।

अहम हिस्सा हुआ करते थे
भारतीय सिनेमा मंच के,
अभिनेता के साथ-साथ
लेखक, निर्देशक,
निर्माता हुआ करते थे कमाल के,
नवाजा गया जिन्हें पद्मभूषण,
दादा साहब फाल्केे पुरस्कार से,
हास्य अभिनेताओं​ के नामी बादशाह
जाने जाते थे भारतीय सिनेमा इतिहास में
अपने ख्याति प्राप्त काम से।

सबसे सफल, मशहूर पार्श्वगायक
भारतीय सिनेमा जगत के,
अभिनेता, गीतकार, संगीतकार
चलचित्र लेखक
किशोर कुमार भी क्या कम प्रसिद्ध थे,
लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित
जिनके गानों के चर्चे
आज भी नही आम हुए,
आठ फिल्मफेयर पुरस्कार जीतकर
सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के लिए
जिन्होंने अपने नाम रिकार्ड दर्ज किए।

Wednesday, June 7, 2017
Topic(s) of this poem: art
POET'S NOTES ABOUT THE POEM
Never forget their work which makes them unique
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Larika Shakyawar

Larika Shakyawar

Rajgarh M.P., India
Close
Error Success