नादां दिल Poem by Priyanka Gupta

नादां दिल

Rating: 5.0

क्यों उस ओर नहीं चलती हवाएँ
जहाँ मेरा दिल चाहता है
क्यों नहीं बदलती रुख घटाएं
जहाँ मेरा मन चाहता है

बस एक...एक तो थी ख्वाइश
क्यों पूरी नहीं होती वो फरमाइश
जो मेरा दिल चाहता है

ये दिल भी कितना पागल है
बस अपनी राह बनाता है
ज़िन्दगी की हक़ीक़त से
करवाएं जो इसे रूबरू

फिर खुद दिल ही घबराता है
सपनो की दुनिया से परे है ये दुनिया
पर ये दिल कहाँ समझ पाता है

दिल तो दिल है
है नादां शायद
बस ख़्वाब बुनता जाता है

Wednesday, September 24, 2014
Topic(s) of this poem: heart
COMMENTS OF THE POEM
Khalida Bano Ali 24 September 2014

I am not aware if my heart ever spoke a lie to me, but heart knows which dream is right for me and which is not, a fact which I don't know. A beautiful poem with lovely expression of sentiments. Dil to dil hay Hay nadan shayed Bus khawab bunta jata hay

0 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success