(मंच अँधेरे में डूबा है। धीरे-धीरे ऊपर एक मंद प्रकाश फैलता है। वक्ता अकेला खड़ा है, मानो रात के आकाश को निहार रहा हो। हवा की हल्की-सी आवाज़। वह बोलना शुरू करता है।)
लोग कहते थे—
यह सब सितारों में लिखा हुआ है।
कि कुछ घटनाएँ पहले से तय होती हैं,
...
Read full text