क्या मैं कहूँ? Poem by Pushp Sirohi

क्या मैं कहूँ?

वो (मैं) :
क्या मैं…
कहूँ?

वो (तुम) :
कहने से क्या होगा?

वो (मैं) :
कहने से नहीं—
महसूस करने से होगा…
क्या मैं…
तुम्हारे करीब आऊँ?

वो (तुम) :
इतनी जल्दी?
रात अभी बाकी है।

वो (मैं) :
मैं जल्दी में नहीं हूँ,
बस…
तुम्हारी दूरी में
सांसें अटकती हैं।

वो (मैं) :
क्या मैं…
तुम्हारा हाथ थाम लूँ?

वो (तुम) :
और अगर मैंने
हाथ दे दिया…
तो?

वो (मैं) :
तो मैं
उसे कसकर नहीं पकड़ूँगा,
मैं बस
उस हाथ में
अपना भरोसा रख दूँगा।

वो (मैं) :
क्या मैं…
तुम्हारी आँखों में
अपनी बात रख दूँ?

वो (तुम) :
तुम्हारी बात
कभी पूरी होती है?

वो (मैं) :
जब तुम सामने होती हो,
मेरी बात
सिर्फ शब्द नहीं रहती—
वो चुप्पी बन जाती है…
और चुप्पी
सबसे सच्ची भाषा है।

वो (मैं) :
क्या मैं…
तुम्हारी मुस्कान
चुरा लूँ?

वो (तुम) :
चुराओगे?
तो लौटाओगे भी?

वो (मैं) :
मैं लौटाऊँगा—
हर सुबह
थोड़ा और मीठा करके…
हर शाम
थोड़ा और सुकून देकर।

वो (मैं) :
क्या मैं…
तुम्हारे बालों में
उँगलियाँ रख दूँ?

वो (तुम) :
और अगर मैं
रुक गई…
तो?

वो (मैं) :
तो मैं
धीरे-धीरे समझ जाऊँगा
कि "हाँ"
कभी-कभी
बोला नहीं जाता—
बस ठहर जाता है।

वो (मैं) :
क्या मैं…
तुम्हारी खामोशी
सुन लूँ?

वो (तुम) :
मेरी खामोशी
भारी है।

वो (मैं) :
तो मैं
उस भार को
अपने सीने में
हल्का कर दूँगा।

वो (मैं) :
क्या मैं…
कह दूँ
कि मैं तुम्हें चाहता हूँ?

वो (तुम) :
चाहते हो
या निभा सकते हो?

वो (मैं) :
मैं निभा सकता हूँ—
मैं तुम्हें
एक रात की तरह नहीं,
एक जीवन की तरह चाहता हूँ।

वो (तुम) :
तो फिर…
क्या चाहोगे?

वो (मैं) :
बस इतना—
कि तुम
मुझे अपने करीब
आने की इजाज़त दो…
और मैं
तुम्हें डराए बिना
तुम्हारा हो जाऊँ।

वो (तुम) :
फिर… धीरे से…

वो (मैं) :
हाँ…
धीरे से।

— पुष्प सिरोही

क्या मैं कहूँ?
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success