राह में बात होती आधी चली,
बिन बात फिर से वो आंधी चली
अगर पूछे तुमसे कोई कौन हूँ मैं?
कह देना कोई ज्यादा खास नहीं.....
...
गुरु आपकी ये अमृत वाणी
याद हमे यूं सदा रही है,
याद हमे यूं सदा रही है ।
...
नारी स्वाधीन बन,
जब मन में धीर पन
जीवन की छाया बन,
समृद्धि की स्रोत बन
...
जिंदगी तुझसे वह हार गया,
सहर्ष आत्महत्या स्वीकार गया,
वह पंखे से है लटक गया,
न जाने वह कैसे भटक गया,
...
वो रातों में रोना, अपनी बात किसी को नही कहना,
प्रयास करते करते दिन का बीत जाना,
रातों में खुद को नकारा कहना,
तुझसे नही हो पाएगा, यह बात कह अपने रूठ जाना ।
...
जिस्म की रूह, बेखयाली में ख्याल,
नींद में हो सपने, तुम गैर होके भी अपने ।
क्या हॉल तुम्हारा बयां तो करो,
...
वो रातों में रोना, अपनी बात को न कहना,
प्रयास करते करते दिन का बीत जाना,
रातों में खुद को नकारा कहना,
तुझसे न हो पाएगा,
...
दूरियों का सिलसिला है, मगर बातों में प्यार है,
दिल को यकीन है, तू ही मेरे पास है।
रातें तेरी यादों में कट जाती हैं हंसकर,
...
फासलों में भी महसूस होता है,
तेरा पास होना,
दूरियों की इन राहों में,
खोया सा हर मौसम है,
...