Anant Yadav anyanant

Anant Yadav anyanant Poems

राह में बात होती आधी चली,
बिन बात फिर से वो आंधी चली
अगर पूछे तुमसे कोई कौन हूँ मैं?
कह देना कोई ज्यादा खास नहीं.....
...

गुरु आपकी ये अमृत वाणी
याद हमे यूं सदा रही है,
याद हमे यूं सदा रही है ।
...

नारी स्वाधीन बन,
जब मन में धीर पन
जीवन की छाया बन,
समृद्धि की स्रोत बन
...

जिंदगी तुझसे वह हार गया,
सहर्ष आत्महत्या स्वीकार गया,
वह पंखे से है लटक गया,
न जाने वह कैसे भटक गया,
...

वो रातों में रोना, अपनी बात किसी को नही कहना,
प्रयास करते करते दिन का बीत जाना,
रातों में खुद को नकारा कहना,
तुझसे नही हो पाएगा, यह बात कह अपने रूठ जाना ।
...

जिस्म की रूह, बेखयाली में ख्याल,
नींद में हो सपने, तुम गैर होके भी अपने ।

क्या हॉल तुम्हारा बयां तो करो,
...

यूं अनंत लिखने बैठा तो सोचता क्या लिखूं?
क्या हसीना की अदावों पे लिखूं या वतन पे लिखूं,

या दिखी तस्वीर किसी भूखे बिलकते पे लिखूं
...

दस बीस, साठ सत्तर से लेकर,
लाखों में बेच रहे लड़के
हाय ये कितने भूखे नंगे है
जो अपने बेटे तक को बेच रहे
...

कम नही जिंदगी तू मेरे लिए,
बस दुआ है चैन मिल जाए एक घड़ी के लिए
दिल जार मेरा कोई और नही
ये मेहनत है,
...

You are not less life for me,
I just pray that I get peace for a moment
There is no one else in my heart
This is hard work
...

वो यादें, वो जिंदगी की राह में हुई बातें,
लगता है लेकर जाना भूल गए,
रास्ते में लगा कुछ जरूरी था,
जो बताना भूल गए ।
...

Those memories, those things happened on the way of life,
Looks like you forgot to bring
Something important got in the way,
Who forgot to tell
...

When I sat down to write like this, I used to think what should I write?
Should I write on Haseena's claims or should I write on the country,

Or should I write the picture seen on a hungry person
...

From ten twenty, sixty seventy,
boys selling in lakhs
hey he is so hungry naked
who is selling even his son
...

Living in memories, learning remains,
History is yet to be written with the ink of blood.

Although the duty is small,
...

This is how the soul went to meet the divine,
If the soul is reunited with the divine,
Why do you cry man
he was happy to meet you
...

I wanted to forget the day
why remember that day
nothing special, nothing special,
Still don't know why I remember that day.
...

that smile on her face,
Waiting for summer vacation
The style of drinking the pan of grandmother's hand,
We had felt the heat stroke,
...

खड़े सब कतार में, देख कतार लंबी आई,
अन्न खाए मंत्री, तरसे खाय किसान,
जहां जाती सब एकही मांगे, बिन देत काहे होत
जब देख सब मांगता दिखात,
...

Everyone standing in the queue, see the queue is long,
The minister eats food, the farmer craves,
Wherever everyone goes, everyone asks for the same thing, without giving why
When everyone shows begging
...

Anant Yadav anyanant Biography

Student of class 12 Central hindu boys school (CHBS) banaras hindu University (BHU) Varanasi Anant yadav anyanant is a literary journalist whose poem on human behavior and public policy what the things happening around us, about a teenager, a old parents, a poor people, have appeared in amar ujala newspaper, hindishahitya.org, and poemhunter.com and it's English version submit for Olympia publisher London helped. To discuss his work, he has appeared on amarujala and.apni zhalak ye zindagi The Unthinkable, Book publish on Amazon blueroseone publication. For more reading you search on these websites Poem hunter.com Hindisahitya.org Amarujalakavya.com For any query contact us anyanant7115@gmail.com)

The Best Poem Of Anant Yadav anyanant

कोई पूछे कौन हूं मैं

राह में बात होती आधी चली,
बिन बात फिर से वो आंधी चली
अगर पूछे तुमसे कोई कौन हूँ मैं?
कह देना कोई ज्यादा खास नहीं.....

एक दोस्त है कच्चा पक्का सा,
एक झूठ है आधा सच्चा सा,
जज़्बात से ढंका एक पर्दा है,
कह बहाना कोई अच्छा सा!

जीवन का ऐसा साथी है,
जो पास होकर भी पास नहीं!
कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं?
तुम कह देना कोई खास नहीं.....

एक साथी है जो अनकही सी,
कुछ बातें कह जाता है।
यादों में जिसका धुंधला सा,
एक चेहरा ही रह जाता है।

यूं तो उसके ना होने का,
मुझको कोई गम नहीं,
पर कभी-कभी वो आँखों से,
आंसू बनके बह जाता है,

यूं रहता तो मेरे ज़हन में है,
पर नज़रों को उसकी तलाश नहीं,
कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं?
तुम कह देना कोई खास नहीं....

Anant Yadav anyanant Comments

Close
Error Success