Muhammad Asif Ali is a member of a middle family born in the city of Kashipur, India. He did high school in 2015 at Government High Secondary School Basai, Kashipur. After that, he studied Intermediate of Udayraj Hindu Inter College Kashipur. Muhammad Asif Ali is the co-founder and CEO of Youtreex Foundation and also the co-founder of Prizmweb Tech ...
अपनी क़िस्मत को फिर बदल कर देखते हैं
अपनी क़िस्मत को फिर बदल कर देखते हैं
आओ मुहब्बत को एक बार संभल कर देखते हैं
चाँद तारे फूल शबनम सब रखते हैं एक तरफ
महबूब-ए-नज़र पे इस बार मर कर देखते हैं
जिस्म की भूख तो रोज कई घर उजाड़ देती है
हम रूह-ओ-रवाँ को अपनी जान कर के देखते हैं
छोड़ देते हैं कुछ दिन ये फ़ज़ा का मुक़ाम
चंद रोज़ इस घर से निकल कर देखते हैं
लौह-ए-फ़ना से जाना तो फ़ितरत है सभी की
यार-ए-शातिर पे एतिबार फिर कर कर देखते हैं
कौन सवार हैं कश्ती में कौन जाता है साहिल पर
सात-समुंदर से 'आसिफ' गुफ़्तगू कर कर देखते हैं
~ मुहम्मद आसिफ अली (भारतीय कवि)