Chita Jal Rahi Thi (Hindi)चिता जल रही थी Poem by S.D. TIWARI

Chita Jal Rahi Thi (Hindi)चिता जल रही थी

चिता जल रही थी

नदी के किनारे, संध्या अँधेरे, धधकती किसी की चिता जल रही थी।
लपटों के आगोश, शव को लपेटे, काठ पे सूखे शिखा पल रही थी।
लेकर उजाला, चल दी थी ज्वाला; धुंए में ले यादें, हवा चल रही थी।
धरा रो रही थी, गगन रो रहा था, अश्कों में भीगी, निशा ढल रही थी।

गांव से उठ ऊँची गूंजती रुलाई, चीरती सन्नाटा तूफां भर रही थी।
था लाल किसका, पति या पिता था, रोने की चीखें बयां कर रही थी।
चुनी अस्थियों को अंदर समाने, रोती नदी वह इल्तजा कर रही थी।
नीड़ को लौटी पेड़ों पे टोली, पंछियों की शोक सभा कर रही थी।

(C)एस० डी० तिवारी

Sunday, February 18, 2018
Topic(s) of this poem: death,hindi,sad
POET'S NOTES ABOUT THE POEM
This Hindi poem is a heart touching image of the burning pyre. With the high flames of the pyre, everything in the nature, the earth, sky, air,night, relatives fall in great sorrow.
COMMENTS OF THE POEM
Close
Error Success