Chunav Aa Gaya (Hindi) चुनाव आ गया Poem by S.D. TIWARI

Chunav Aa Gaya (Hindi) चुनाव आ गया

लुभावने घन घिर आये हैं।
भोग के जोगी फिर आये हैं।
बरसात की बूदों के साथ,
टर्रटर्राते मेढ गिर आये हैं।

मकर उलटे पांव आ गया।
लगता है चुनाव आ गया।

सूरज ऑंखें मीच रहा है।
पत्थर भी पसीज रहा है।
झूठे मगर मीठे वादों पर,
चाँद भी देखो रीझ रहा है।

जुगनू भी भाव खा गया।
लगता है चुनाव आ गया।

कई वादों की झड़ी लगी है।
सौगातों की कड़ी लगी है।
कितने समय रह पायेगा ये,
इस बात की घड़ी लगी है।

परदेशी मेरे गांव आ गया।
लगता है चुनाव आ गया।

मौसम थोड़ा नम हुआ है।
वादा ही मरहम हुआ है।
पांच वर्षों से बसा दिल में,
दर्द अब कुछ कम हुआ है।

इसे वादों में चाव आ गया।
लगता है चुनाव आ गया।

- एस० डी० तिवारी

Sunday, March 31, 2019
Topic(s) of this poem: election,hindi,politics
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success