अंग्रेजी संस्थान के एक छात्र की कहानी (Story Of A Student Of The English Institute) Poem by Salaj Kumar

अंग्रेजी संस्थान के एक छात्र की कहानी (Story Of A Student Of The English Institute)

बात उस समय की है जब मै English.com ज्वाइन किया था,
कुछ चीजें जानता था कुछ से अनजान था! !
पहली ही क्लास में सर ने किये शिफ्ट बैच,
क्योकि आपलोगो के सिलेबस से करना था मैच! !
फिर कुछ ही दिनों बाद सर ने लिए एक टेस्ट,
हमने भी उसमे दिया अपना बेस्ट! !
फिर आया स्पीकिंग का टाइम,
हम भी पूरी जान लगाकर रहे कायम! !
फिर बरी आयी केबिन क्लास की;
जहाँ सर हमलोग को सुनते थे ध्यान से,
फिर बताते थे की कहाँ सुधार की जरुरत है प्यार से! !
फिर आया पोडियम (Podium) क्लास की बरी;
नाम सुनते ही लड़के होने लगे काम,
क्योकि सर जिराने लगे एटम बम (Atom Bomb) ! !
मिलने लगा होमवर्क ज्यादा,
हमलोग भी ईमानदारी से करते थे आधा! !
फिर आया डिबेट (Debate) का सेशन,
जहाँ सबसे पहले सर करते थे हमें मेन्शन ! !
अब बरी आया G.D क्लास की;
अभी तक G.D और Debate में समझ में नहीं आया कोई अंतर,
हो सकता है आगे दे हमें कोई मंतर! !
सर को पुरे क्लास में मेरे नाम में होता रहा Confusion,
सोच रहा हूँ जाते जाते दे दू Solution! !
English.com के पास अंग्रेजी सीखने के तरीके है अच्छे,
इसीलिए तो यहाँ सिखने आते है हर प्रकार के बच्चे! !

धन्यवाद

POET'S NOTES ABOUT THE POEM
I am trying to Narrate the whole class journey through this poem. An English.com is a institute, Which is situated at Patna, Bihar, India. Teaching technique of Abhilesh sir (Founder of English.com) is unique so that every person can easily learn to speak in English.
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Salaj Kumar

Salaj Kumar

Nalanda, Bihar, India
Close
Error Success