Ravi Visharda

Ravi Visharda Poems

हमारी कोम पर मरने वालों
हमारी रक्षा करने वालो
करते हैं हम आज तुमहे सलाम
हिंदुस्तान की रक्षा करने वालों
...

एक सायर ने दुसरे साएर से कहा
हम सब हो जायेगे एक दिन तबाह
यह महफ़िल जिसे जी रहे है हम सब
पर आखिर में क्या होगा किसे है पता
...

The Best Poem Of Ravi Visharda

देशभक्ति गीत

हमारी कोम पर मरने वालों
हमारी रक्षा करने वालो
करते हैं हम आज तुमहे सलाम
हिंदुस्तान की रक्षा करने वालों
भगत सिंह राजगुरू महात्मा गांधी
सुभाष चंद्र बॉस झाँसी की रानी
हिंदुस्तान ने ये हीरे दिये
जिनोह ने लड़ी आज़ादी की लराई
और हो गयी अंग्रेजो की विदाई
फिर आया वो दिन सुहाना
वो पहली सुबह वो चिरियो का चह्चहाना
ये था दिन पंद्रह अगस्त 1947
जिस दिन मिली थी हमें आज़ादी
और तब से लहराया जाता है तिरंगा हर साल
कर देते है हम एक दिन देश के नाम
ये दिन है खुसी का
पर होता है एक गम
जब हुआ विभाजन देश का
और रो परे हम
कर दिये टुकड़े दो देश के कुछ गदारो ने
और तब आया एक खुनी सेलाब
जब जिनाह ने सुनाया एक नया पैगाम
कहा जिसने हमें चाहिए अपना एक मुस्लिम मुल्क
और बन गए दो मुल्क हिंदुस्तान और पाकिस्तान
जैसे हो कोई एक मियान में दो तलवार
ना जाने कितनो की गयी थी जान उसदिन
जब आपस में लड़े हिन्दू सिख और मुस्लिम
कही हिन्दू सिख मरे
तो कही कोई मारे मुस्लिम
काप जाये रूह भी जब याद आये वो दिन
तब से होती है दोनों मुल्को में तकरार
पर बाज़ नहीं आता है ये पाकिस्तान
करता है छुप कर हमला हर बार
पर सुकर है के सरहदों पर खड़े है देश के जवान
जो करते है हमारी हिफाज़त दे कर अपना बलिदान


जय हिन्द'

Find Out more poem at
http: //poetry-you-love.blogspot.in/2012/08/patriotism-lyrics.html

Ravi Visharda Comments

Ravi Visharda Popularity

Ravi Visharda Popularity

Close
Error Success