Sumit Kumar Mehta

Sumit Kumar Mehta Poems

जिन्दगी के इस अनोखे सफर में,
क्या लेकर आये थे, साथ क्या ले जाना है।
खाली थी मुठ्ठी अपनी, जब आए थे इस दुनिया में,
जब जाएंगे दुनिया से मुठ्ठी खाली कर के जाना है ॥
...

In this unique journey of life,
what did they bring, what to carry with them?
The empty hand was its hand, when it came in this world,
when it will go away empty the world.
...

The Best Poem Of Sumit Kumar Mehta

Safar Jindagi Ka

जिन्दगी के इस अनोखे सफर में,
क्या लेकर आये थे, साथ क्या ले जाना है।
खाली थी मुठ्ठी अपनी, जब आए थे इस दुनिया में,
जब जाएंगे दुनिया से मुठ्ठी खाली कर के जाना है ॥

जिसको आदत ही नहीं कभी किसी का सुनने की,
उसके आगे क्या अपना दुखड़ा सुनाना है l
खुद ही नाराज होना है खुद से,
और फिर खुद को खुद ही मनाना है ॥

मिलेंगे हजारों इस दुनिया में अपना मन बहलाने को,
आस उन से किस बात का लगाना है ।
बाँट कर कुछ खुशी दुखियारी दुनिया में,
कुछ खुशियाँ उधार ले आना है ॥

जिन्दगी के इस सफर में, मुसाफिर हूँ यारों;
मुझे बस चलते जाना है, मुझे बस चलते जाना है ॥

Sumit Kumar Mehta Comments

Sumit Kumar Mehta Quotes

Life is the best journey of world, fullfil it honestly without thinking any partner. if you once get experienced in this journey the world is also became your partner or follower.

Life is a journey. All of us are just only a traveller.

Sumit Kumar Mehta Popularity

Sumit Kumar Mehta Popularity

Close
Error Success