वो शख्स क्या है, कौन है मेरे लिए खुद मुझे पता नहीं?
बस अच्छा लगता है उससे यू ही ढेरो बाते करना, ,
वो साथ ना तो दिल ही दिल खुद से उसकी बाते करना।
वो शख्स क्या है, कौन है मेरे लिए खुद मुझे पता नहीं?
...
पागल कहकर समझदारी की उम्मीद करता है,
अजब शख्स है पानी से आग जलाने की उम्मीद करता है।
तन्हा हूं तन्हा ही रहने दो अब मुझे
...
तुम्हारा न होते हुए भी,
सिर्फ तुम्हारा होना प्रेम है..!
तुमसे दूर रह कर भी,
तुम्हारे करीब रहना प्रेम है..!
...
मैं पागल नहीं पर नजरो में सबकी पागल बनाई गई हूं,,
औरत हूं क्या तभी मैं हर कदम आजमाई गई हूं?
दी जैसे मैने हर पल जैसे एक नई अग्नि परीक्षा,,
...
वो शख्स (That Person)
वो शख्स क्या है, कौन है मेरे लिए खुद मुझे पता नहीं?
बस अच्छा लगता है उससे यू ही ढेरो बाते करना, ,
वो साथ ना तो दिल ही दिल खुद से उसकी बाते करना।
वो शख्स क्या है, कौन है मेरे लिए खुद मुझे पता नहीं?
वो थोड़ा अलग सा है औरो से थोड़ा चुप सा है बस, ,
उसके दिल की बातें वो कह चुका वो चुप होकर भी, ,
मैं बोलकर भी कुछ ना कह पाई वो दोस्त है या कुछ और समझ ही ना पाई।
वो शख्स क्या है है कौन है मेरे लिए खुद मुझे पता नहीं।
पता मुझे बस इतना कि अच्छा लगता है उससे कुछ यू ही खुद के लिए सुनना,
अच्छा लगता है उसका यू सबसे अलग होना।
अच्छा लगता है उसके मुख से सुबह सुबह जय श्री श्याम सुनना।
वो शख्स क्या है, कौन है मेरे लिए खुद मुझे पता नहीं।
लिखती रही मै सबके लिए कुछ ना कुछ यूं शब्दो में,
अच्छा लगा पहली मुझे किसी का यू मुझे शब्दो में लिखना, ,
अच्छा लगता है उस खमोश शख्स को खामोशी से पड़ना।
वो शख्स क्या है, कौन है मेरे लिए खुद मुझे पता नहीं! राधे मंजूषा
___________
What is that person, who is he for me, I do not know myself?
It just feels good to talk to him like this,
If he is not with you then talk about him heart to heart.
What is that person, who is he for me, I do not know myself?
He is a little different, just a little quieter than others.
He has said the words of his heart even though he is silent.
I could not say anything even by speaking, whether he is a friend or something else, I could not understand.
What is that person, who is he for me, I do not know myself.
I just know that it is good to hear something from him for myself,
Its nice to be different from everyone else.
It feels good to hear Jai Shri Shyam from his mouth early in the morning.
What is that person, who is he for me, I myself do not know.
I kept writing for everyone in some words like this,
I liked the first time someone wrote to me in words,
It is good to read that silent person silently.
What is that person, who is he for me, I myself do not know.। Radhe manjusha
दिखावे के लिए नहीं, खुद के लिए अच्छे बनो। ताकि जब अपने भीतर झांको तो पछतावा न हो.. राधे मंजूषा । __________ As long as your words are inside you, there is a secret, It doesn't take time to create discussion on telling someone.. Radhe Manjusha.
राज आपकी बाते जब तक आप के अंदर है राज है, , किसी एक को बताने पर चर्चे बनने वक्त नहीं लगता.. राधे मंजूषा ।। _______________________________ As long as your words are inside you, there is a secret, It doesn't take time to create discussion on telling someone..! Radhe Manjusha.