"मैं आज की नारी हूँ"
मैं शेरनी हूँ, दुर्गा हूँ, सरस्वती हूँ, लक्ष्मी हूँ,
पर साथ में एक "नारी" हूँ।।
...
Read full text
मैं नारी हूँ " आज की नारी" / तुम पर भारी पड़ जाऊँगी।। अगर तुम रखोगे मुझे प्रेम से / मैं लक्ष्मी बन जाऊँगी, वरना बन काली / तुम्हारा विनाश कर जाऊँगी.... //.... हमारे सामाजिक ताने बाने, जिसमे नारी को अक्सर बराबरी की नज़र से नहीं देखा जाता, पर एक विवेचनात्मक दृष्टि तथा अपने अधिकारों के प्रति नारी की जागरूकता का चित्र. बहुत सुंदर. धन्यवाद.
Every woman will admire your pleasent piece of work. Indeed today's woman is much beautiful and brilliant. Admirations.