हम देश की युवा पीढ़ी हैं हमें दुनिया में छा जाने दो Poem by NADIR HASNAIN

हम देश की युवा पीढ़ी हैं हमें दुनिया में छा जाने दो

हम देश की युवा पीढ़ी हैं हमें दुनिया में छा जाने दो
नई नौकरी दे ना पाए पहले की रहजाने दो
लोलिपॉप, ये जुमले, वादे पेट नहीं भर पाएंगे
मेहनत, लगन, ख़ुद्दारी से दो वक़्त की रोटी खाने दो

करलो दुनियां मुट्ठी में ये ड्रीम, टार्गेट, नारा था
कई हज़ारों मेहनत कश का ज़रिया और सहारा था
ऐसी ऐसी कम्पनियां भी होगई हैं कंगाल यहाँ
फंस गई है मजधार में कश्ती नय्या पार लगाने दो

टैक्स बचेगा तब के जब ये जॉब बचा रहजाएगा
बिना नौकरी घर का मुख्या जीते जी मरजाएगा
किसी के घर का लोन है बाक़ी कोई किराएदार यहाँ
बच्चों का स्कूल बचालो घर का ख़र्च चलाने दो

लेखक: नादिर हसनैन

Tuesday, February 5, 2019
Topic(s) of this poem: request,sad
POET'S NOTES ABOUT THE POEM
हम देश की युवा पीढ़ी हैं हमें दुनिया में छा जाने दो
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success