कँपकँपाती ठंड में
आग की बोरसी
दहकती गर्मी में
ताड़ के पंखे
और अँधेरे में लालटेन हैं मेरे पास
लाता हूँ रोज़-रोज़ चोकर-खुद्दी
खिलाता हूँ साग-पात
घर में बकरियों-सी बेटियों को
गाय-सी पत्नी
और घोड़े-से बेटे को
और क्या कर सकता है चतुराई
एक अस्तबल का
फटीचर साईस !
This poem has not been translated into any other language yet.
I would like to translate this poem